रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने के विवाद में कुछ लोगों ने जान से मार देने की नीयत से फरसे से मारकर 65 वर्षीय महिला को घायल कर दिया. घटना भेलवघाटी थाना क्षेत्र के बेलाकोला गांव की है. घटना में घायल महिला इंद्रवतिया देवी, पति विशुन यादव को बेहोशी हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां पर उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इंद्रवतिया देवी के पुत्र मुकेश यादव ने बताया कि सोमवार की रात में रास्ते में ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर गोतिया से विवाद हुआ था.
गांव के लोगों ने दी थी धमकी
इसमें गांव के ही फूलदेव यादव, सेवा यादव, तोतो यादव, दामोदर यादव, भूपाल यादव, हरि यादव द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे मेरी मां गांव के सहदेव यादव के घर रिश्तेदारी की बात करने गयी थी. वहां से वह वापस घर लौट रही थी. इसी दरम्यान रास्ते में घात लगाकर बैठे फूलदेव यादव व अन्य आरोपियों ने फरसा से मारकर उसे घायल कर दिया. मुकेश यादव के मुताबिक आरोपी फरसा से गर्दन पर वार करना चाहते थे, लेकिन निशाना चूक जाने से वार गर्दन से नीचे कंधे में लगा. फरसा लगने के बाद तेजी से खून बहने लगा. बताया कि घटना के समय घर में परिवार के एक भी सदस्य मौजूद नहीं थे. सूचना मिलने के बाद सभी ने गांव में पहुंचकर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर घटना की सूचना पर भेलवघाटी थाना के एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है