पति के पास लौटने से किया इनकार
पचंबा थाना क्षेत्र की गायब महिला को मुजफ्फरपुर से पुलिस ने बरामद किया है. महिला 20 दिनों से लापता थी. महिला के पति ने पचंबा थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. तकनीकी व मानवीय स्रोतों के आधार पर जांच शुरू हुई. जांच के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि महिला बिहार के मुजफ्फरपुर में है. इसके बाद पचंबा पुलिस मुजफ्फरपुर से महिला को सकुशल बरामद कर गिरिडीह वापस लायी. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला ने स्वीकार किया कि वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी और अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती. वह अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है और किसी भी सूरत में वापस नहीं लौटेगी. महिला के इस बयान के बाद पुलिस ने दोनों के बालिग होने व आपसी सहमति को देखते हुए उन्हें छोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है