नगर निगम के वार्ड संख्या 20 के अंतर्गत आने वाले 28 नंबर मोहल्ले में पानी संकट से रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. परेशान महिलाएं सड़क पर उतर कर निगम के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले छह महीने से इलाके में जलापूर्ति ठप है. मजबूरी में उन्हें कृष्णानगर या दूरदराज के क्षेत्रों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. इससे दैनिक काम प्रभावित हो रहा है. महिलाओं ने कहा कि गर्मी हो या बरसात, हर मौसम में उन्हें पीने और घरेलू उपयोग के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द जलापूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो सड़क जाम किया जायेगा. प्रदर्शन में शामिल सदर अमजद अंसारी, सुरेश पासवान, संदीप यादव, प्रदीप पासवान आदि ने कहा कि उन्होंने कई बार निगम और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है. जलापूर्ति कराने की पहल नहीं हो रही है. जिला प्रशासन और नगर निगम से जल्द स्थायी समाधान की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है