पारसनाथ महाविद्यालय के सभागार में बुधवार को आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित अश्वगंधा राष्ट्रीय अभियान व स्वास्थ्य संवर्धन विषय पर कार्यशाला सह प्रश्न प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र गिरिडीह के फार्म मैनेजर डॉ मधुकर कुमार ने अभियान के उद्देश्य और अश्वगंधा के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी. कहा कि अश्वगंधा की खेती कर लोग अच्छी आमदनी कर सकते हैं. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी महेश प्रसाद ने आयुर्वेद की महत्ता बताई. साथ ही औषधीय पौधों, सब्जियों और फलों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच अश्वगंधा पौधे का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. गौतम कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर प्रो मनोज तिवारी, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, अर्जुन महतो, विवेक मिश्रा, प्रो यशवंत सिन्हा, डॉ शशि भूषण, प्रो रीतलाल प्रसाद वर्मा, रजनी कुमारी, प्रो मधु जायसवाल, संगीता कुमारी सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है