सोमवार की शाम काम कर लौट रहा था परमेश्वर बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य सड़क पर सोनबाद के पास सोमवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक परमेश्वर पंडित (25) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मंगलवार की शाम गांव पहुंचने के बाद परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया. रात में ही उसका अंतिम संस्कार किया गया. मालूम रहे कि महुआर पंचायत के नावासार का परमेश्वर पंडित गिरिडीह के एक रोलिंग मिल में मजदूरी करता था. वह सोमवार की शाम मजदूरी कर बाइक से अपने घर नावासार लौट रहा था. सोनबाद पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेकर एक बाइक चालक अचानक सड़क पर आ गयी. इससे दोनों बाइकों में टक्कर हो गयी. इसमें परमेश्वर पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं जबकि दूसरा बाइक चालक भी जख्मी हुआ. दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल परमेश्वर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उसे धनबाद रेफर कर दिया. परिजन देर रात उसे इलाज के लिए धनबाद ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. वह अपने पीछे पत्नी व एक संतान छोड गया है. इधर, बेंगाबाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक के आधार पर दूसरे चालक की पहचान में जुटी हुई है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा परिजनों के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है