डीएवी स्कूल, ऊर्जा नगर के तत्वावधान में दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट (क्लस्टर लेवल) प्रतियोगिता का आयोजन 25 और 26 जुलाई को किया जाएगा. स्कूल के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में झारखंड जोन के 10 विद्यालयों के लगभग 210 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम, महागामा में किया जाएगा, जहां प्रतिभागी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड जोन की आरओ डॉ. पी. हाजरा और राजमहल परियोजना के महाप्रबंधक एएन नायक के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आयोजन से पूर्व डीएवी ऊर्जा नगर के छात्र-छात्राओं ने स्टेडियम में अभ्यास कर तैयारियां कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है