झारखंड सरकार द्वारा संचालित उन्नति का पहिया योजना के अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय, बसंतराय में कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल का वितरण किया गया. यह साइकिल वितरण कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आठवीं कक्षा में अध्ययनरत 40 छात्राओं को लाभान्वित करने हेतु आयोजित किया गया. साइकिल वितरण समारोह में प्रमुख अंजर अहमद, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद एहतेशामुल हक, अरसद वहाब एवं एसआइ प्रेम मोहन झा ने संयुक्त रूप से साइकिल वितरित किये. इस अवसर पर प्रमुख अंजर अहमद ने कहा कि साइकिल मिलने से दूर-दराज की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी शिक्षा में रुचि बढ़ेगी और ड्रॉपआउट दर में भी कमी आएगी. उन्होंने सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अली उमर, कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार, बीआरपी मो. सरफराज आलम, सहायक शिक्षक मो. सरफराज आलम सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे. छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है