24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध शराब गोदाम से 450 लीटर लीकर जब्त, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में बीड़ी पत्ता के गोदाम में आग लगने के बाद दूसरे दिन बड़ा खुलासा हुआ. गोदाम में शराब बनाने के लिए रखा गया 450 लीटर तरल पदार्थ जब्त किया गया है.

पोड़ैयाहाट. थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में बीड़ी पत्ता के गोदाम में आग लगने के बाद दूसरे दिन बड़ा खुलासा हुआ. गोदाम में शराब बनाने के लिए रखा गया 450 लीटर तरल पदार्थ जब्त किया गया है. इसमें अवैध कारोबार में शामिल मुख्य बाजार के कमल भगत व सज्जन भगत, जो पिता-पुत्र हैं. गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार निराला के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. बयान में बताया गया है कि सज्जन कुमार भगत के गोदाम में रात करीब 1:30 बजे आग लगी थी. अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया था. गुप्त सूचना के अनुसार गोदाम में आग लगने के बाद पता चला कि वहां शराब बनाने वाले तरल पदार्थ का निर्माण किया जा रहा था. गोदाम के बाकी तीन कमरे खाली थे. तरल पदार्थ निर्माण वाली मशीन भी पुलिस के हाथ लगी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि कांड संख्या 101/25 दर्ज कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, अमित नामक व्यक्ति शराब का कारोबार कई वर्षों से इसी जगह पर चला रहा था. लोगों के बीच चर्चा का माहौल बना हुआ है कि यह अवैध और गोरखधंधा (अवैध धंधा) कितने दिनों से चल रहा था. साथ ही यह भी चर्चा में है कि क्या पुलिस अधिकारियों को इसकी पहले से सूचना थी या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel