24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को किया गया पुरस्कृत

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 12 खनन क्षेत्रों के 88 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर स्थित स्टाफ क्लब परिसर में आयोजित तीन दिवसीय ईसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में ईसीएल के अंतर्गत 12 खनन क्षेत्रों के 88 अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया, जिसमें 6 महिला खिलाड़ी भी शामिल थीं. फाइनल मुकाबले में राजमहल एरिया के पदाधिकारी विनोद कुमार जयसवाल को और 45 वर्ष से ऊपर की श्रेणी में हैडक्वार्टर के मैनेजर रति मोहन शर्मा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. अन्य उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ईसीएल के डायरेक्टर (पर्सनल) गुंजन कुमार सिन्हा एवं परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर डायरेक्टर सिन्हा ने कहा कि कार्य के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक स्फूर्ति भी प्रदान करता है. उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि खेल के माध्यम से आपसी सहयोग और अनुशासन का भी विकास होता है. समापन समारोह में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चरणजीत सिंह, प्रणव कुमार, रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, प्रवीण कुमार, विघ्नेश्वर महतो, प्रदीप पंडित, आनंद कुमार, अमरदेव गुप्ता समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel