24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम एवं अबुआ आवास योजनाओं के कार्य में लायें तेजी : बीडीओ

बोआरीजोर में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व जेई की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

बोआरीजोर प्रखंड सभागार भवन में गुरुवार को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और जूनियर इंजीनियरों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने की. बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना एवं जन-मन योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों को आवास की पहली किस्त की राशि मिल चुकी है, लेकिन वे निर्माण कार्य आरंभ नहीं कर रहे हैं, उन्हें प्रेरित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाये. इसके साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत बागवानी कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने और कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिये गये. उन्होंने योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए सभी पदाधिकारियों को जवाबदेही के साथ कार्य करने को कहा. बैठक में बीपीओ संजीव कुमार, तारीक अजीज, सहायक अभियंता नितेश कुमार, जेई आशीष रंजन, आनंद मरांडी, राहुल कुमार, सुरेश मरांडी, शशिधर यादव, मुरलीधर महतो समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel