23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक पेड़-मां के नाम अभियान को मिलेगी गति, यू-डाइस कार्य पर जोर

महागामा में शिक्षा योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

महागामा प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार बालहंस ने की. समीक्षा बैठक में बीआरपी मो शमीम इकबाल और बीपीओ मनोज कुमार बालहंस ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एसएमएस भेजने की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें. इसके साथ ही यू-डाइस प्लस कार्य को शत-प्रतिशत क्रियान्वित करने हेतु शिक्षकों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. बैठक में एक पेड़-मां के नाम अभियान को प्राथमिकता देते हुए इसे शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया. इसके अंतर्गत विद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृ स्मृति को सम्मान देने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. सभी विद्यालयों को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के अंतर्गत जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर शिक्षक एवं छात्र उपस्थिति को प्रतिदिन नियमित रूप से दर्ज करना सुनिश्चित करने को कहा गया. प्रत्येक संकुल स्तर पर कम से कम 200 विद्यार्थियों का नवोदय विद्यालय में नामांकन फॉर्म भरवाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है. बैठक में प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर बढ़ाने एवं अध्यापन को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिये गये. साथ ही शिक्षकों को प्रेरित करने हेतु रणनीति तैयार की गयी. इस अवसर पर सीआरपी/बीआरपी महासंघ के पूर्व जिला महासचिव मो. सुलैमान जहांगीर आज़ाद, राजकुमार यादव, सुभाष शुक्ला, निसार अहमद, अज़ीज़ अख्तर, अब्दुल हफीज, सुधीर यादव, अब्दुल रशीद, एमआईएस को-ऑर्डिनेटर रविंद्र कुमार एवं पवन कुमार सहित कई शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel