23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट लगने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर किया हंगामा

गोड्डा के शिवपुर मुहल्ले में दुर्घटना, चार घंटे तक शहर के आधे हिस्से में बाधित रही बिजली

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के शिवपुर मुहल्ले में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 45 वर्षीय मजदूर रिंकू साह की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक कन्हवारा गांव का निवासी था और काम करने के लिए शिवपुर गया था. घटना तब हुई जब वह काम करने के लिए घर का दरवाजा खोल रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार जिस घर में मजदूरी के लिए रिंकू साह गये थे, वहां मकान मालिक द्वारा पोल से बिजली का तार ग्रिल के बगल से खींचा गया था. ग्रिल के घर्षण से संभवत: तार कट गया था और पूरा दरवाजा करंट प्रवाहित हो गया था. जब मृतक ने दरवाजा खोला, तो वह करंट की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. मौत की खबर फैलते ही कन्हवारा गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण शिवपुर मुहल्ले में जमा हो गये और जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने पुलिस को भी घेर लिया और समझाने आए पुलिस पदाधिकारियों से उलझ गये. भीड़ को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा. बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास शुरू हुए.

2.50 लाख रुपये मुआवजे पर बनी सहमति, तभी उठाया गया शव

मकान मालिक और पीड़ित पक्ष के बीच वार्ता के दौरान 2.50 लाख रुपये तक मुआवजे का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर दोनों पक्षों ने सहमति जतायी. ग्रामीण नेता कृष्ण कन्हैया, जिप चेयरमैन के प्रतिनिधि सूरज सिंह, अशोक मांझी, अमरेंद्र अमर, मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राउत, पूर्व मुखिया परमानंद साह सहित अन्य ग्रामीण इस वार्ता में शामिल रहे. इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.

दो बच्चे हुए अनाथ, पत्नी ने शव के पास की विलाप

इस दुखद घटना का सबसे मार्मिक दृश्य था मृतक के दो किशोर बच्चे जो पिता की लाश के पास बैठे रहे. मृतक की पत्नी ममता देवी भी विलाप करती नजर आयीं. दोनों बच्चे अपने पिता के बिना जिंदगी की चुनौती से जूझने को मजबूर हैं. मौत के बाद शिवपुर मुहल्ले में लगभग चार घंटे तक बिजली बंद रही, जिससे टाउन थ्री क्षेत्र के लोग परेशान हुये. इस दौरान पानी समेत अन्य सुविधाओं की भी किल्लत बनी रही. बिजली तब तक नहीं आयी जब तक शव को वहां से नहीं उठाया गया.दोनों पक्षों ने मुआवजे पर सहमति जतायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया है. पीड़ित पक्ष का आवेदन मिलने के बाद इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

-दिनेश महली, नगर थाना प्रभारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel