ललमटिया थाना पुलिस द्वारा मेहरमा से महागामा मुख्य मार्ग के डकैता मोड़ के पास सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन जांच अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी रोशन कुमार द्वारा दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच की गयी. वाहन चालक को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने की नसीहत दी गयी. इस दौरान आठ मोटरसाइकिल चालकों पर जुर्माना लगाया गया. सात मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के थे. उन्हें सात हजार रुपये एवं एक मोटरसाइकिल चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण छह हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि कुल 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का नियम सभी पालन करें. मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें. यह आपकी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा नाबालिग को गाड़ी चलाने कभी नहीं दें. गाड़ी के साथ सभी कागजात अवश्य रखें एवं निर्धारित स्पीड में ही गाड़ी चलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है