23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

सुरक्षा, सीसीटीवी व अग्निशमन व्यवस्था सहित सभी मानकों की हुई जांच

डीसी अंजली यादव ने शुक्रवार को गोड्डा स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की स्थिति, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, बैलट यूनिट हॉल, कमरों की सीलिंग एवं डबल लॉक जैसी सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में वेयरहाउस परिसर का भ्रमण करते हुए उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुपालन की पुष्टि की. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार तथा निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे.वि

शेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशिक्षण कार्य पूर्ण

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीसी अंजली यादव ने गोड्डा जिला निर्वाचन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें निर्वाचन संबंधी अद्यतन गतिविधियों की जानकारी दी. बताया गया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों पोड़ैयाहाट, गोड्डा और महागामा में क्रमशः 319867, 318169 एवं 338248 मतदाता पंजीकृत हैं. इस प्रकार जिले में कुल मतदाता संख्या 9,76,284 है. विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 को लेकर 3 से 17 जुलाई तक सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया. ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक या दूरी 2 किमी से अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. पोड़ैयाहाट से 385, गोड्डा से 399 और महागामा से 419 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. सभी मतदान केंद्रों के नजरी नक्शे का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है. इस संबंध में राज्य स्तरीय समीक्षा 28 जुलाई को मुख्यालय में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel