गोड्डा. योजना पूरा करो अभियान के तहत सदर बीडीओ दयानंद जायसवाल समेत उनकी टीम ने शनिवार को सदर प्रखंड की बुढिकुरा पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने गांव-गांव अबुआ आवास, पीएम आवास व मनरेगा जैसी अधूरी पड़ी योजनाओं को पूरा किये जाने का निर्देश दिया. बीडीओ के साथ बीपीओ, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर, मुखिया, पंसस, पंसे, रोसे समेत कई लोगों की टीम एक साथ चल रही थी. इस दौरान योजना पूरा करो अभियान का बोर्ड भी साथ-साथ घुमाया गया. इसमें सभी योजनाओं को पूरा करने का आह्वान किया गया. इसमें मनरेगा की लंबित येाजनाएं सहित कई योजनाओं को पूरा करने का रोडमैप पंचायत कर्मियों को बताया. साथ ही लाभुकों से आह्वान किया गया कि वे लंबित आवास के कार्यों को पूरा करे. गांव-गांव भ्रमण के दौरान बीडीओ ने गांव की समस्याओं को भी जाना. लाभुको से अवगत भी हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है