डीएलएसए के निर्देश के आलोक में 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसकी सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर विभिन्न पंचायतों में जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मामले के निष्पादन को लेकर नोटिस बनाने, विभिन्न सरकारी विभागों, न्यायिक व अधिवक्ता संघ के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने का काम किया जा रहा है. प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लोगों को लाभ सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी पक्षों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया डालसा की ओर से शुरू कर दी गयी है. बताया कि जरूरत के अनुसार समय के पूर्व भी समझौते को अंतिम रूप दिया जा रहा है. खासकर बैंक, बिजली, एक्साइज, सर्टिफिकेट व पुराने लंबित मामले के निष्पादन की दिशा में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोक अदालत के माध्यम से जिले के अभिवंचितों व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को लाभ सुनिश्चित कराया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर विभिन्न प्रखंडों व पंचायत स्तर पर अधिकार मित्र सह पीएलवी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इसके लिए डालसा की ओर से अलग-अलग न्यायिक बेंच गठित किये गये हैं, जिसमें मामले का निष्पादन तुरंत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है