गोड्डा. “एक पेड़ मां के नाम ” कार्यक्रम के तहत गोड्डा सदर प्रखंड के नुनबट्टा गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और उनके नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर नुनबट्टा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. श्री यादव ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार मां हमारे जीवन में सर्वोच्च स्थान रखती हैं, जो हर कष्ट सह कर अपने बच्चों की देखभाल करती हैं, उसी भावना से पर्यावरणीय अभियान शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री की सोच है कि हम मां को कुछ दे तो नहीं सकते, लेकिन उनके नाम पर एक पेड़ लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप कुछ कर सकते हैं. इसी सोच के तहत इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान की शुरुआत की गयी है. कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता शामिल हुए. मौके पर सुभाष यादव, महामंत्री प्रशांत यादव, बबलू कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, शिवेश वर्मा, हीरालाल यादव, नितेश कुमार, लालदेव यादव, मिथिलेश यादव, नीलकंठ आर्य, कृष्णा शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है