भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) का 70वां स्थापना दिवस ऊर्जानगर कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित कर की गयी. इसके पश्चात बीएमएस का ध्वजारोहण कर मिठाई वितरण किया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री अंगद उपाध्याय ने कहा कि बीएमएस विश्व का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है, जो राष्ट्रहित और मजदूर कल्याण को समान रूप से प्राथमिकता देता है. उन्होंने कहा कि बीएमएस सदैव मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध रहा है. कार्यक्रम में बीएमएस की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, श्रीकांत भर, कैलाश मिश्रा, विरेन्द्र मुर्मू, प्रवीण कुमार, गजेन्द्र ठाकुर, सुजान लोहार, कैलाश उपाध्याय, दिग्विजय सिंह, वसीम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है