23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा नगर परिषद में सिटी मैनेजर व सफाई कर्मियों में नोक-झोंक

सिटी मैनेजर पर लगाया जाति सूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप, बिफरे सफाई कर्मी

गोड्डा नगर परिषद में शुक्रवार की दोपहर सिटी मैनेजर व सफाई कर्मियों में नोंक-झोंक हो गयी. मामला बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने के विवाद को लेकर उपजा. दो बार सफाई कर्मियों की हाजिरी बनायी जाती है. काम करने के बाद भी कर्मियों को हाजिरी बनाने के लिए कार्यालय पहुंचना है. कर्मी काम खत्म होने के बाद कार्यालय पहुंचते हैं. शुक्रवार को भी हर दिन की तरह काम खत्म होने के बाद कार्यालय पहुंच गये, जिसके बाद महिला सफाई कर्मियों द्वारा हाजिरी बनाये जाने का प्रयास किया गया. लेकिन तकनीकी कारणों से हाजिरी नहीं बन पा रही थी. इस पर महिला सफाई कर्मी सीधे नगर परिषद भवन के ऊपरी तल्ले पर पहुंच गयी और सिटी मैनेजर से मामले की शिकायत की. सिटी मैनेजर टेंडर आदि कार्यों को निबटाने में लगे थे. आरोप लगा रही सफाई कर्मियों ने बताया कि शिकायत करने पर सिटी मैनेजर पुरी तरह उखड़ गये और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए फटकार लगाने लगे. इस पर नीचे खड़े दो दर्जन से ऊपर कर्मी जमा हो गये और हंगामा करने लगे. काफी देर तक मामले को लेकर हो हंगामा चलता रहा. बाद में मामले को संभाला गया. इस बीच हंगामा के दौरान नगर परिषद की ओर से पुलिस को भी बुला लिया गया था. समझाने-बुझाने के बाद कर्मी वहां से हट गये. लेकिन कर्मियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. सफाई कर्मी नेता सुमेश्वर मेहतर ने बताया कि कर्मियों की ओर से मामले को लेकर थाने में शिकायत किया जाएगा. महिला के साथ बदतमीजी की गयी है और गलत तरीके से व्यवहार किया गया है.कर्मियों से किसी भी खराब अंदाज में बात नहीं किया गया है. न ही किसी जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया है. आरोप बेबुनियाद हैं. विभाग में सीसीटीवी फुटेज है, जांच करायी जा सकती है.

-सिटी मैनेजर, नगर परिषद गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel