27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर उफान पर गेरूआ नदी, तटबंध टूटने का खतरा बढ़ा

धपरा पंचायत के बादे गांव के समीप हो रहा लगातार कटाव, ग्रामीणों में दहशत

झारखंड-बिहार की सीमा पर अवस्थित गेरूआ नदी एक बार फिर उफान पर है. धपरा पंचायत अंतर्गत बादे गांव के समीप नदी के तेज बहाव के कारण तटबंध का बड़ा हिस्सा कट चुका है. पानी लगातार तटबंध से सटे खेतों और जमीन का कटाव कर रहा है, जिससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. छोटी टोला बादे के मोहम्मद इलियास, नूरजहां खातून और मोहम्मद अब्बास सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रात-रात भर जागकर लोग तटबंध की निगरानी कर रहे हैं. नदी के तेज बहाव को देखते हुए तटबंध कभी भी टूट सकता है. लोग आवश्यक सामान बांधकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की तैयारी में हैं. ग्रामीणों ने याद करते हुए बताया कि वर्ष 1999 की भीषण बाढ़ ने इलाके में भारी तबाही मचायी थी, जिसमें दर्जनों गांवों को जान-माल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर तटबंध का निर्माण कराया गया था. किंतु रख-रखाव के अभाव में यह तटबंध अब जर्जर हो चुका है और कई स्थानों पर टूटने की कगार पर है. ग्रामीणों ने झारखंड सरकार में मंत्री संजय प्रसाद यादव से तटबंध की मरम्मत कराने और संभावित आपदा से बचाव के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

प्रशासन सतर्क, बच्चों को नदी में न भेजने की अपील

प्रखंड प्रशासन द्वारा नदी के उफान और कटाव की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है. विशेष रूप से अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को नदी या नहर में स्नान करने न भेजें. इस संबंध में अंचल अधिकारी श्रीमान मरांडी ने कहा कि प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. संभावित संकट से बचाव के लिए निगरानी और आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel