27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकांक्षा हाट में दिखा लोकल फॉर वोकल का प्रभाव, गोड्डा को नीति आयोग ने किया सम्मानित

-डीसी ने आकांक्षा हाट का किया उद्घाटन, कस्तूरबा छात्राओं ने पेश की रंगारंग प्रस्तुति

गोड्डा जिले को नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला बनाये जाने के बाद निर्धारित छह लक्ष्यों में से चार जिला स्तर के और छह में से दो प्रखंड स्तर के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने पर जिला प्रशासन को सम्मानित किया गया. इस उपलक्ष्य में स्थानीय पुराने बस स्टैंड मैदान में आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी अंजली यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, डीएमएफटी पदाधिकारी फैजान सरवर और डीआइसी के महाप्रबंधक आरके चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद डीसी ने कार्यक्रम स्थल पर लगे 11 स्टॉलों का निरीक्षण किया. ये स्टॉल लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाये गये थे. डीसी ने स्टॉल संचालकों से स्थानीय उत्पादों और उनके निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी भी ली.

पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन और बुनाई की हुई सराहना

कार्यक्रम में कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग, मिट्टी के आवश्यक बर्तन और सुंदरपहाड़ी की आदिवासी स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्त्रों की विशेष सराहना की गयी. झारक्राफ्ट के मैनेजर मोहम्मद अब्दुल कादिर, उद्योग विभाग से मनीष कुमार, नीति आयोग से मृत्युंजय कुमार और कुसुम कुमारी तथा समाहरणालय के कर्मी कुंदन कुमार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

छात्राओं ने देशभक्ति गीत व मानव तस्करी पर लघु नाटक किया प्रस्तुत

कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गोड्डा की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर भावनात्मक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं, वार्डन स्नेहलता के निर्देशन में ट्रैफिकिंग पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत कर बच्चों को गैरकानूनी तरीके से बाहर भेजे जाने के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया. प्रस्तुति में रोशनी खातून, सुषमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सपना, नीलू, नीतू, मीनू, साक्षी, विद्या लक्ष्मी, प्रीति, खुशबू, प्रिया, अंशिका कुमारी एवं प्रियंका हेंब्रम प्रमुख रूप से शामिल रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel