23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुआवजा नहीं मिलने पर रैयतों ने जताया विरोध

बाजितपुर-भगैया मुख्य मार्ग निर्माण में जमीन के मुआवजा के भुगतान की मांग

पीडब्ल्यूडी द्वारा बाजितपुर-भगैया मुख्य मार्ग में सिंघाड़ी के रैयतों की जमीन जाने पर उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिलने पर रैयतों ने मंगलवार को विरोध जताया. इसकी अगुआई रैयत मुख्तार अली कर रहे थे. इस दौरान रैय्यतों ने निर्माणाधीन सड़क पर खड़ा होकर अपना विरोध जताया. विरोध-प्रदर्शन के दौरान रैयत मो मुख्तार अली ने बताया की पीडब्ल्यूडी द्वारा बाजितपुर भगैया सड़क का निर्माण कराया जाना था. इसके लिए भूअर्जन विभाग की ओर से बाजितपुर से भगैया तक हो रहे सड़क निर्माण के दौरान सैकड़ों रैयतों की जमीन ली गयी थी. इसके लिए भू अर्जन विभाग द्वारा तीन वर्ष पूर्व जमीन का कागजात भी जमा ले लिया गया. जमा होने के बावजूद भी तीन साल होने के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है.

आज-कल कहकर रैयतों को दिया जा रहा आश्वासन

इस संबंध में जब भू अर्जन विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा संवेदक से पूछा जाता है, तो उनके द्वारा सिर्फ आज-कल कहकर आश्वासन दिया जाता है, लेकिन अभी तक जमीन का मुआवजा नहीं मिल पाया है. जहां एक स्वर में रैय्यतों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक मुआवजा नहीं, तब तक सभी रैय्यत मिलकर काम नहीं होने देंगे. वहीं रैय्यत मो गुजिया देवी का कहना है कि वे सभी कृषि पर आधारित थे. जमीन में अच्छे तरीके से खेती कर अपना घर चला रहे थे. सड़क निर्माण में सारा जमीन जाने के कारण परिवार भुखमरी के कगार पर है और अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण सभी परिवार के ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ते जा रहा है. मौके पर सियावती देवी, युनूस अंसारी, ऋषिकेश कुमार, सीमा देवी, अंजु देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel