गोड्डा शहर के सत्संगनगर मुहल्ले में सोमवार की बारिश के बाद हालात बाढ़ जैसे हो गये. मुहल्ले की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. हालांकि मंगलवार की सुबह जेसीबी मशीन के माध्यम से पानी की निकासी कर दी गयी, फिर भी स्थानीय लोग राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यह समस्या हर वर्ष बारिश में दोहरायी जाती है. स्थानीय निवासी गौतम कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार राय, छोटू मंडल, राजेश मंडल और राजीव यादव ने बताया कि मुहल्ले में जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. करीब 15-17 घरों की आबादी वाले इस टोले में जाने का एकमात्र रास्ता है, जो हर वर्ष बारिश में जलमग्न हो जाता है.
नाला बनकर बन गया बाधा, पानी हो रहा जमा
मुहल्लेवासियों ने बताया कि पानी की निकासी के लिए छोटे ह्यूम पाइप लगाये गये हैं, लेकिन जहां से पानी बाहर निकलना चाहिए, वहीं नाले का निर्माण कर दिया गया है, जिससे पानी रुक जाता है और पूरे क्षेत्र में फैल जाता है. यही वजह है कि ट्रैक्टर तक आधा पानी में डूब चुका है और निवासियों को भारी कठिनाई उठानी पड़ती है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद से स्थायी समाधान की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी, तो हर साल यह परेशानी झेलनी पड़ेगी. नगर परिषद से अपील की गयी है कि नाले का पुनः परीक्षण कर नयी जल निकासी योजना बनायी जाये, ताकि मुहल्ले के लोग वर्षा में भी सामान्य जीवन जी सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है