महागामा. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख अफसाना बानो की अध्यक्षता में पंसस की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ डॉ खगेन महतो, उप प्रमुख निशा खातून सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से हनवारा को प्रखंड का दर्जा दिलाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की. बैठक के दौरान पंसस ने कहा कि हनवारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, बड़ी आबादी, दूर-दराज के गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं पहुंच पाने और लोगों को छोटी-छोटी कामों के लिए महागामा प्रखंड तक आने में होने वाली परेशानी को देखते हुए हनवारा को अलग प्रखंड बनाया जाना अति आवश्यक है. उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखते हुए कहा कि हनवारा को प्रखंड का दर्जा दिये जाने पर स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ सीधे और समय पर मिलेगा. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से हनवारा को प्रखंड का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया.बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रस्ताव को जिला प्रशासन एवं सरकार को भेजकर हनवारा को प्रखंड बनाने की मांग की जायेगी. बैठक के दौरान प्रमुख अफसाना बानो ने प्रखंड क्षेत्र के कई स्थानों पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, जिसपर सीओ डॉ खगेन महतो ने कहा कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है जो आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है