पथरगामा प्रखंड के रानीपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोगांय में आज मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव किया जाएगा. चुनाव कार्य शांतिपूर्ण तरीके से कार्य जाने को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित आवेदन पथरगामा थाना को देकर चुनाव के दिन सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है. मालुम हो कि इससे पूर्व विद्यालय में तिथि निर्धारित कर विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव कराया जा रहा था, जहां चुनाव के दौरान ही विवाद हो गया. इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव स्थगित हो गया था. वहीं दोबारा चुनाव की तिथि निर्धारित की गयी है. चुनाव के दौरान पहले की तरह कोई विवाद व बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस बल की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है