24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

51 फीट का कांवर लेकर निकले श्रद्धालु, हर-हर महादेव से गूंजा क्षेत्र

-भोले की भक्ति में डूबे श्रद्धालु, अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पूरे क्षेत्र में शिवभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. श्रद्धालु सुबह से ही विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक व पूजन के लिए उमड़ पड़े. हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. पथरगामा प्रखंड के सुंदर नदी घाट से श्रद्धालुओं का एक विशाल जत्था 51 फीट के कांवर के साथ जल भरकर धनेश्वरनाथ शिव मंदिर, धमसांय के लिए रवाना हुआ. यह पहला अवसर था जब पथरिया के ग्रामीणों द्वारा इतनी लंबी कांवर यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. सावन के गीतों पर थिरकते हुए कांवरिए बोल बम के जयकारों के साथ प्रस्थान किये. मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा शीतल जल, शरबत व फल आदि की व्यवस्था की गयी थी. मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने विधि-विधानपूर्वक जलाभिषेक किया.

शिव भजनों से गूंजा क्षेत्र, दिनभर चलता रहा जलार्पण

श्रावण की अंतिम सोमवारी को मेहरमा, बलबड्डा, अमौर, बुद्धासन, मधुरा, ढोढ़ा, खिरौंधा सहित प्रखंड के दर्जनों मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तरवाहिनी गंगा कहलगांव से जल लाकर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर अर्पित किया. मंदिरों में प्रातः से शाम तक शिव भजनों की गूंज रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर एवं बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. पुलिस बल की सहायता से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर जल चढ़ाने का आग्रह किया गया.

बसता पहाड़ी मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, महिलाओं की रही अधिक भागीदारी

ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत बस्ता स्थित भूमफोड़नाथ शिव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही मंदिर में लंबी कतारें लग गयी थीं. विशेषकर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर पूजा-अर्चना की. गंगा तट कहलगांव से भी कांवड़ियों का जत्था पहुंचा. पूजा के पश्चात श्रद्धालु स्थानीय बाजारों में खरीदारी में भी व्यस्त रहे. भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह और बीडीओ विजय कुमार मंडल ने शिवालय पहुंचकर पूजा-अर्चना की. महिला पुलिस बलों की विशेष तैनाती के साथ व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.

मृत्युंजय महादेव मंदिर में किया गया रुद्राभिषेक

पथरगामा के चिहारो पहाड़ स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में पंडित रविकांत मिश्र के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. पंडित मिश्र ने शिव कृपा के विशेष संकेतों की व्याख्या करते हुए कहा कि जब शिव कृपा होती है, तो मन को शांति मिलती है, नींद में शिव दर्शन होते हैं और जीवन की बाधाएं स्वतः दूर होने लगती हैं. क्षेत्र के धमसांय, लंकापट्टी, सोनारचक, बाबुपुर, ब्लॉक शिव मंदिर, सुंदर नदी शिवालय सहित दर्जनों मंदिरों में भक्तों ने उपवास रखकर पूजा की. भजन-कीर्तन का दौर दिनभर चलता रहा. श्रावण की अंतिम सोमवारी पर आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्वितीय संगम देखने को मिला. पूरा क्षेत्र शिवमय वातावरण में डूबा रहा, जहां श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ से सुख-शांति एवं मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel