23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर लाइव कार्यक्रम का प्रसारण

वार्डन इंदु कुमारी की अगुआई में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया प्रदर्शित

पथरगामा प्रखंड के पी.एम. श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा में मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छात्राओं को दिखाया गया. वार्डन इंदु कुमारी की अगुआई में प्रोजेक्टर के माध्यम से यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020 के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुबह 9:30 बजे भारत मंडपम, नयी दिल्ली से लाइव प्रसारित किया गया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री ने एनइपी 2020 की व्यापक शिक्षा नीति के तहत भारत की शिक्षा प्रणाली में आवश्यक बदलाव और 21वीं सदी की मांग के अनुसार लचीली, समग्र एवं बहु-विषयक शिक्षा व्यवस्था विकसित करने पर जोर दिया. साथ ही स्कूली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके रुचि एवं कौशल के अनुरूप शिक्षा और प्रशिक्षण को मजबूत करने की बात कही. कार्यक्रम में स्पोर्ट्स, सिलाई-कढ़ाई, संगीत, कराटे जैसे कौशलों पर भी विशेष ध्यान देने की योजना साझा की गयी. बताया गया कि आने वाले समय में स्कूलों में बच्चों की क्षमताओं के अनुसार पढ़ाई और प्रशिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाएगी. इस अवसर पर एडीपीओ अनूप केरकेट्टा, बीपीओ मो कमालउद्दीन, कस्तूरबा प्रभाग प्रभारी सोनी दुबे, चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं संतोष कुमार, शशिभूषण ठाकुर, प्रमोद कुमार, संगीता कुमारी, नीलिमा कुमारी, अमृता सोरेन, निशा कुमारी समेत सभी छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel