24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को जलवायु अनुकूल खेती व फसल बीमा योजनाओं से जोड़ने पर दिया गया जोर

जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन संपन्न

गोड्डा के चकेश्वरी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के आत्मा सभागार में जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान कृषि वैज्ञानिक डॉ. रविशंकर, जिला कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, सहकारिता पदाधिकारी विजय नाग, पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार तथा मत्स्य सुपरवाइज़र अजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. रविशंकर ने जलवायु परिवर्तन की चुनौती के मद्देनजर कम अवधि में तैयार होने वाली फसलों को अपनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के मिलेट मिशन के तहत मडुआ जैसी पोषक फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो न केवल आर्थिक लाभ देती हैं, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में किसानों को मौसम आधारित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मौसम सेवा केंद्र स्थापित किया गया है. अब तक लगभग 50 से 60 हजार किसान इससे जुड़े हैं, जबकि लक्ष्य 1.25 लाख किसानों को जोड़ने का है. साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए टोकन मनी जमा कर बीमा कराने का आह्वान किया गया. कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर 2, 3 व 5 एचपी के सोलर मोटर हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी. पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार ने पशु बीमा योजना के लाभों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन बीटीएम पवन कापरी ने किया. मौके पर रजत रंजन, शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार वर्मा, राजीव रंजन यादव, कुंदन कुमार व विश्वजीत कुमार सहित कई कृषि कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel