महागामा. डीसी के निर्देश पर डीपीआरओ पंकज कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के हसन करहरिया पंचायत में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र दो और कन्या प्राथमिक विद्यालय, भरथाचक का भी जायजा लिया. मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों में अभिलेख अपडेट रखने व मस्टर रोल संधारित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों से मिलकर आवास निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिया. डीपीआरओ ने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाये रखने व लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ देने पर जोर दिया. योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान अधिकारियों को पंचायत स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारने व जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी. इस दौरान बीडीओ सोनाराम हांसदा, बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, प्रखंड समन्वयक मोहम्मद अनीस अकरम, मिथुन कुमार, जेइ अनुज कुमार, पंचायत सचिव राघव मेहरा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है