महागामा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर गांव में हाई टेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से आठ वर्षीय शिवम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अपने घर की छत पर कपड़ा उतारने गया था, तभी कम ऊंचाई से गुजर रहे बिजली तार की चपेट में आ गया. परिजन उसे तुरंत रेफरल अस्पताल महागामा ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया. घायल के परिजनों ने बताया कि छत के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार को हटाने के लिए कई बार संबंधित विभाग को शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वे विभाग से शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है