प्रतिनिधि, पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश होने से फायदे की जगह अब नुकसान का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. खासतौर पर कृषि कार्य पर बारिश का प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बता दें कि शुक्रवार की शाम से शनिवार की सुबह तक हुई तेज बारिश के बाद खेत बहियार नदी की शक्ल में नजर आ रहा है. क्षेत्र के कई बहियार व खेतों में दो से तीन फीट तक पानी जमा होने के चलते किसानों का फसल बर्बाद हो गयी है. मालूम हो कि सोनारचक पंचायत अंतर्गत कारीकादर बहियार में कई किसानों ने खेतों में मूंग व कलाई की फसल लगायी थी, जो खेत में जमा हुए पानी की वजह से सारा फसल बर्बाद हो गयी. किसानों ने बताया कि पहली बार बारिश का पानी खेतों में जमा हुआ है. इसके पहले कभी भी ऐसा पानी जमा नहीं हुआ था. जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से किसानों के द्वारा खेतों में रोपे गए धान की फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है. रांगाटाड बहियार के अलावा रानीपुर, पडुवा, रानीपुर, बेलसर, बंदनवार, मांछीटांड़ आदि खेत बहियारों में जल-जमाव होने के चलते खेत में लगे धान की खेती को नुकसान पहुंचने का डर किसानों को सता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है