पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित पोड़ैयाहाट बाजार के बीचोंबीच स्थित गायत्री नगर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गयी. घटना बीड़ी पत्ता के एक लाइसेंसी गोदाम और उसके पास खड़े एक टैंकर वाहन से जुड़ी है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आये. कई किरायेदारों ने सिलेंडर तक घर से बाहर निकाल दिये. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गोदाम के मालिक कमल भगत ने बताया कि आग लगने से बीड़ी पत्ता के अलावा भवन निर्माण सामग्री और तेल टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया है. नुकसान की राशि लाखों रुपये में बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोदाम में खड़ा टैंकर किसी ज्वलनशील रसायन जैसे स्प्रिट, पेट्रोल या डीजलसे भरा हुआ था. आग लगने के बाद टैंकर भी चपेट में आ गया, जिससे लपटें और तेज हो गयी. बताया जा रहा है कि देर रात टैंकर से कुछ सामग्री ड्रम में अनलोड की जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, गोदाम मालिक का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जबकि टैंकर उनके रिश्तेदार का है, जिसे वहां अस्थायी रूप से रखा गया था. लोग इस दावे को लेकर संदेह जता रहे हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
पुलिस जांच में जुटी, कई तथ्य अस्पष्ट
थाना प्रभारी को घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सक्रिय किया गया. हालांकि अभी तक स्थानीय पुलिस घटना की परिस्थितियों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी है. वरीय अधिकारियों को भी इस बाबत अवगत कराया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में टैंकर की उपस्थिति और उसमें रखे पदार्थों की सच्चाई सामने आनी चाहिए. अगर वास्तव में ज्वलनशील केमिकल का भंडारण हो रहा था, तो यह गंभीर मामला है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.क्या कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल को मौके पर भेजा गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, तत्पश्चात आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
– विनय कुमार, थाना प्रभारीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है