पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के आकाशी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में अलग-अलग मामले दर्ज कराये हैं. प्रथम पक्ष के शिबू यादव ने गांव के ही बास्की यादव, भादो देवी, मुकेश यादव, नरेश यादव, ललिता देवी, सुलेखा देवी और शांति कुमारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना कांड संख्या 99/25 के तहत मामला दर्ज कराया है. वहीं, द्वितीय पक्ष के बास्की यादव ने हारू यादव, शिबू यादव, छोटू यादव, मिठू यादव, साहिल यादव, तारा देवी और सरस्वती देवी को आरोपी बनाते हुए थाना कांड संख्या 100/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सात-सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले की जांच जारी है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है