गोड्डा. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन द्वारा प्रस्तावित भतौंधा हॉल्ट स्टेशन का शिलान्यास रविवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, संतोष सिंह और अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर और ईंट रखकर किया. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि 1952 से गोड्डा में रेल सेवा की मांग होती रही. लेकिन पूर्व सांसदों (भागवत झा, रामेश्वर ठाकुर, जगदीश नारायण मंडल, जनार्दन यादव, जगदंबी यादव, सूरज मंडल, प्रदीप यादव, फुरकान अंसारी ) ने कभी आम जनता के लिए रेल की मांग नहीं की. केवल कोयला ढुलाई के लिए रेल सेवा उपलब्ध थी. डॉ दुबे ने कहा कि जब वे 2009 में सांसद बने, तब उन्होंने रेल लाने का वादा नहीं किया था, लेकिन अपने प्रयासों से इसे संभव किया. गोड्डा में उद्योगों से लेकर अन्य सुविधाओं तक व्यापक विकास हुआ है. इस अवसर पर भाजपा नेता देवेंद्र नाथ सिंह, बबलू सिंह, सुभाष यादव, शिवेश वर्मा, अधिवक्ता ऋतुभरा, आशीष यादव सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. काला झंडा दिखाते तो किसी भी कीमत पर नहीं बन पाता हॉल्ट सांसद ने कहा कि कार्यक्रम से पहले चर्चा थी कि भतौंधा में काला झंडा दिखाया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि ऐसा हुआ होता, तो वे वहां हॉल्ट स्टेशन का निर्माण नहीं होने देते. उन्होंने कहा कि राजनीति और नेतागिरी उनके साथ नहीं चल सकती. उन्होंने 10 वर्ष पूर्व दांडे और सलैया हॉल्ट को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र किया और बताया कि अंततः दांडे में ही हॉल्ट बना. उन्होंने कहा कि विरोध हमेशा वहीं होता है, जहां विकास का कार्य शुरू किया जाता है, जबकि गोड्डा में सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन उनके बिना भी हुआ है, फिर भी उन्होंने कभी आपत्ति नहीं की. उन्होंने दुख जताया कि भतौंधा जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सड़क अब तक नहीं बन सकी है, जबकि वहां के जनप्रतिनिधि भी इसे बनवाने में असफल रहे हैं. अगला शिलान्यास सरैयाहाट के बरहेट हॉल्ट का होगा डॉ दुबे ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का गोड्डा के प्रति विशेष लगाव है, जिसके चलते उनकी मांग पर पांच हॉल्ट की स्वीकृति दी गयी है. अगला शिलान्यास बरहेट हॉल्ट का किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने रात में स्वयं फोन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम में अनुपस्थिति के लिए गोड्डावासियों से क्षमा मांगने को कहा. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी महात्मा गांधी की तरह नहीं हैं कि कोई थप्पड़ मारे और चुप रह जाये; यदि कोई हाथ उठायेगा तो भाजपा की ओर से हजारों हाथ उठेंगे. 6.79 करोड़ से बनेगा भतौधा हॉल्ट डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भतौंधा हॉल्ट स्टेशन का निर्माण अनुमानित 6.79 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. यह स्टेशन दुमका और गोड्डा की ओर संचालित सभी ट्रेनों के ठहराव बिंदु के रूप में कार्य करेगा. इससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. यहां टिकट काउंट, अलग-अलग शौचालय, एक हजार वर्ग फुट में प्रतीक्षालय, 10 मीटर चौड़ा उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म, ओवरहेड पानी टंकी, 10 शेड बेंच, चार पेयजल बूथ, कंक्रीट एप्रोच रोड और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, 20 सीलिंग फैन और 46 प्रकाश पोल लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है