27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसंतराय से दर्जनों गांवों, गोड्डा व महेशपुर संपर्क टूटा

नदियां उफान पर, आइचा नदी पर बने पुल के ऊपर बह रहा पानी

बसंतराय. लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बसंतराय प्रखंड की सभी नदिया ऊफान पर है. वहीं बसंतराय प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूरी पर स्थित हरगम्मा गांव के पास आइचा नदी पर बने पुल के ऊपर से शनिवार को अहले सुबह तीन से चार फीट पानी बहने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित बाघाकोल के सुंदर नदी पर बने पुल के ऊपर भी पानी ऊपर बह रहा है. दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बताते चलें कि यह मार्ग बसंतराय से जिला मुख्यालय गोड्डा जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण काफी व्यस्त रहता है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. दशकों पूर्व बना दोनों पुल काफी नीचे बने रहने के कारण प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में नदी में पानी ज्यादा होने पर पुल के ऊपर से बहने लगता है. इसके चलते राहगीरों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है. बीते दो-चार दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण शुक्रवार शाम 5 बजे से ही पुल के ऊपर 2 फीट पानी बह रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुल काफी नीचे रहने के कारण बारिश के दिनों में अक्सर पुल के ऊपर पानी बहने लगता है. इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel