गोड्डा. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा-महगामा-पीरपैंती रेल परियोजना का काम 2027 तक पूरा हो जायेगा. शुरुआती दौर में गोड्डा-महगामा के बीच काम पूरा हो जायेगा. महागामा के बाद पीरपैंती तक का कार्य पूरा करने में थोड़ी परेशानी है. उन्होंने बताया कि अगले लोकसभा चुनाव के दौरान वे निश्चित रूप से गोड्डा से पीरपैंती रेल मार्ग से जायेंगे. नामांकन करने भी वहां से रेल मार्ग से ही जायेंगे. इसके अलावा सांसद ने गोड्डा-पाकुड़ रेल परियोजना के बारे में बताया कि इसका भी काम जल्द शुरू होगा. इसके लिए रेल मंत्रालय ने पूरा खर्च देने का जिम्मा उठाया है, जबकि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खुद का क्षेत्र है. बावजूद इसके हेमंत सरकार ने अपने ही क्षेत्र में रेलवे के विकास के लिए एक पैसा भी खर्च नहीं किया. उन्होंने बताया कि संताल में रेलवे में कई अभूतपूर्व काम हुए हैं. नयी ट्रेन मिलने पर यात्रियों में खुशी गोड्डा के लोगों के लिए लगातार तोहफा दिलाने का काम सांसद डॉ निशिकांत दुबे कर रहे हैं. अब तक लंबी दूरी की सात ट्रेनों में एक नयी ट्रेनअजमेर-गोड्डा भी मिल गयी है. इस ट्रेन से दिल्ली और बिहार से लेकर यूपी के कई शहरों तक जाना आसान होगा. –संतोष कुमार सिंह सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि सांसद डॉ निशिकांत ने गोड्डा से अजमेर तक जिस ट्रेन का संचालन कराया है. इससे न केवल अजमेर बल्कि दिल्ली की यात्रा भी सुलभ होगी. अब घर से ही निकलकर सीधे बड़े शहरों में आसानी से जा सकते हैं. रितुंभरा कुमारी पहली बार गोड्डा से अजमेर के लिए ट्रेन खुल रही है. मैं इस ट्रेन में जाकर बहुत खुश हूं. मेरा परिवार अजमेर रहता है. बांका आना-जाना होता है. पूरे परिवार के साथ मैं अजमेर जा रही हूं. इसकी बहुत खुशी है. अब ट्रेन पकड़ने के लिए झंझट नहीं होगा. मो बाबर, यात्री गोड्डा से ट्रेन पर जाना सौभाग्य की बात है. मैं अपने पति के साथ खाटू श्याम जा रही हूं. पहली बार जाने का मौका मिला है. बहुत दिनों से खाटू श्याम जाने की इच्छा थी, जो आज पूरी हो गयी है. लंबी दूरी के ट्रेन मिलने से कारोबार का दायरा बढ़ेगा. मंजू देवी, लालपुर बहुत कम समय में जिलेवासियों को 15 ट्रेनों की सौगात मिली है. सांसद के प्रयास से जिलेवासियों को लाभ मिल रहा है. अजमेर शरीफ के साथ-साथ बालाजी और खाटू श्याम के दर्शन भी ट्रेन के माध्यम से हो सकेगा. सांसद का प्रयास सराहनीय है. अमोद सिंह, गोड्डा खाटू श्याम के अब सीधे दर्शन होंगे. ट्रेन का मारवाड़ी समाज के लोगों के लिए भी उपयोगी है. हर साल भारी संख्या में लोग खाटू श्याम दर्शन के लिए जाते हैं. पूरा समाज इस ट्रेन के चलने से खुश है. सांसद के प्रयास की तहे दिल सराहना कर रहे हैं. सचिन कुमार गाडिया, लहेरी टोला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है