हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकोल गांव में रविवार की सुबह एक दुखद घटना में 65 वर्षीय बुज़ुर्ग सुलेमान आलम की नदी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक रामकोल गांव निवासी थे और सुबह खेतों में बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के बगल में बह रही बरसाती नदी को पार करते समय उनका पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बह गये. उनका शव लगभग 200 मीटर दूर एक बांस के पेड़ में फंसा मिला. घटना के बाद ग्रामीणों ने जब नदी किनारे कपड़े और चप्पल देखे तो अनहोनी की आशंका में खोजबीन शुरू की, जिसके बाद शव बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. साथ ही महागामा अंचलाधिकारी खगेन महतो ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन परिजनों ने स्पष्ट रूप से लिखित रूप में मना कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से एक दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत है. प्रशासन की ओर से आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है