24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से किशोरी की मौत, झाड़-फूंक में बीता कीमती वक्त

महागामा के भांजपुर गांव की घटना, समय पर इलाज नहीं मिलने से गयी जान

महागामा प्रखंड क्षेत्र के भांजपुर गांव में शनिवार शाम सर्पदंश की एक दर्दनाक घटना में 16 वर्षीय किशोरी रेशमा खातून की मौत हो गयी. मृतका की मां आयशा खातून ने बताया कि रेशमा सुबह घर में सोई हुई थी, इसी दौरान एक विषैले सांप ने उसके पैर में काट लिया. शुरुआत में परिजन ने गंभीरता को न समझते हुए झाड़-फूंक में कीमती समय गंवा दिया. किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे महागामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन गोड्डा पहुंचते ही डॉक्टरों ने रेशमा को मृत घोषित कर दिया.

हर हफ्ते आ रहे तीन से अधिक सर्पदंश के मामले

महागामा प्रखंड में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. स्थानीय स्वास्थ्य सूत्रों के अनुसार, पिछले दो महीनों से हर सप्ताह औसतन तीन मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से दो मामलों में पीड़ितों की जान चली जाती है. लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्पदंश जैसी आपात स्थितियों में तत्काल चिकित्सीय सहायता ही जीवन रक्षक हो सकती है. झाड़-फूंक जैसी अवैज्ञानिक उपायों में समय गंवाना जानलेवा साबित हो रहा है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से बचाव और तत्काल उपचार की जानकारी को लेकर विशेष अभियान चलायें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel