24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानिकपुर आजीविका महिला संकुल की महिलाओं ने की बैठक

दवाओं एवं आवश्यक टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गयी

मानिकपुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, कार्यालय भगैया में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आजीविका कृषक सखी, पशु सखी एवं अन्य जीविका कैडर की सक्रिय भागीदारी रही. बैठक में कृषक सखियों द्वारा क्षेत्र में की गयी. कृषि गतिविधियों की समीक्षा की गयी. साथ ही आगामी खरीफ मौसम के लिए धान एवं सब्जी की खेती से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी. किसानों को इनपुट-आउटपुट आपूर्ति की योजना भी तैयार की गयी, जिससे समय पर बीज, खाद, दवा एवं बाजार तक फसल पहुंचायी जा सके. पशु सखियों द्वारा बकरी पालन, मुर्गी पालन, बतख एवं सुअर पालन में किये जा रहे कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. उन्हें पशुओं में होने वाले आम रोगों, उनके बचाव के उपायों, दवाओं एवं आवश्यक टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गयी. बताया गया कि इस प्रकार की गतिविधियों से महिला सशक्तिकरण का नारा बुलंद होगा. बैठक में पलाश जेएसएलपीएस के एफटीसी शमीम अख्तर अंसारी, सीसी दिवाकर मंडल, बीआरपी लाइवलीहुड फैयाज अहमद, रामचंद्र ठाकुर, संकुल की अध्यक्ष विनीता देवी, संकुल की कैडर संजीता देवी, अंजनी देवी, लक्ष्मी कुमारी, जुली कुमारी, बिजली देवी, नीलम देवी, कंचन देवी, पुष्पा कुमारी, पूनम देवी, चांदनी कुमारी, गुलाबी मुर्मू, मंजुला देवी, बबीता देवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel