ठाकुरगंगटी प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और कंप्यूटर ऑपरेटर मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में बीडीओ ने पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की और सभी कर्मियों से योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने मनरेगा कार्यों में तेजी लाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही अधूरे आवास योजनाओं का विस्तृत सर्वे कर प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया. अबुआ आवास योजना को प्राथमिकता देते हुए बीडीओ ने लेबर डिमांड तत्काल डालने का निर्देश दिया और स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी योजनाओं के अनुरूप रिपोर्ट प्रस्तुत करने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों को क्षेत्र भ्रमण कर जमीनी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सिंचाई कूप से संबंधित सभी योजनाएं एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर बंद की जायें, ताकि बरसात में किसी तरह की क्षति न हो. बीडीओ ने यह भी कहा कि अब पूर्व की कार्यशैली नहीं चलेगी. पंचायत भवनों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखना अनिवार्य है. बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, कनीय अभियंता हेमंत टुडू, निरंजन कुमार, अनूप कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है