हरिदेवी रेफरल अस्पताल में शिविर के माध्यम से शुक्रवार को 130 गर्भवती महिलाओं का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा व डॉक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा एएनसी जांच की गयी उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी आये हुए गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी है. महिलाओं की यूरीन, हेमोग्लोबिन, बीपी, एचआइबी, वजन, ब्लड शुगर के अलावे आवश्यकतानुसार अन्य जांच की गयी. गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोच की फाइल दी गयी. इसके अलावे आवश्यक दवा भी दी गयी. साथ ही सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. विशेष तौर पर खानपान एवं साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा गया है. इस दौरान नर्स प्रिया कुमारी, सुशीला कुमारी, पुष्पा हांसदा, नीला कुमारी, राजीव कुमार महतो, शिवशंकर महतो, मिथुन कुमार, मनोज कुमार, मिस्टर धर्मराज, जितेंद्र महतो के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है