डालसा की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर डालसा की प्रखंड स्तरीय टीम ने जिले के विभिन्न गांवों में द्वार- द्वार जाकर जाकर लोगों को 10 मई को आयोजित होने वाले लोक अदालत कार्यक्रम को लेकर जागरूक किया. शिविर आयोजित कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद व छोटी- छोटी मामले से संबंधित विवाद को लोक अदालत के माध्यम से निपटारा कराना समझदारी है. इसमें वादों का नि:शुल्क निष्पादन होता है. इसलिए फिजूलखर्ची पर रोक लगती है. शिविर के माध्यम से लोक अदालत में पहुंचकर वादो कों निबटाने को लेकर जरूरी सलाह दी गयी है. इसके अलावा शिविर में ग्रामीणों को मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी जा रही है. जिले के सभी प्रखंड मेहरमा, ठाकुरगंगटी, महगामा, बोआरीजोर, पोडैयाहाट, गोड्डा ,बसंतराय, पथरगामा आदि प्रखंडो में इसको लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है