करम पर्व मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर परसपानी रंगमंच मैदान में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि जो करमयती दीदी समूह डाली लेकर रंगमंच पहुंचेगा, उस समूह को प्रोत्साहन स्वरूप 501 रुपये दिये जाएंगे. प्रत्येक टीम में कम से कम 12 करमयती दीदियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, साथ ही सभी को करम ड्रेस पहनकर आना होगा. आगामी 3 अगस्त को मेला आयोजन को लेकर एक और बैठक बुलायी जाएगी, जिसमें नवयुवक समिति का गठन किया जाएगा. बैठक में मोहन महतो, कार्तिक महतो, उमाकांत महतो, दीपक महतो, मनोहर महतो, मदन महतो, गौतम महतो, त्रिलोचन महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है