पथरगामा. प्रखंड के पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा में चेतना सत्र के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. छात्राओं को विशेष रूप से स्किल डेवलपमेंट के लिए जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा की छात्राओं ने वार्डन इंदु कुमारी की अगुआई में स्कूल के पास खेतों में खेती करने का तरीका सीखा. छात्राओं को धनरोपनी का तरीका बताया गया. फसल रोपने व तैयार करने की विधि को विस्तार पूर्वक बताया गया. इस दौरान छात्राओं ने बढ़-चढ़कर धनरोपनी में भाग लिया. खेती कार्य को करने में छात्राओं में खासा दिलचस्पी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है