ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में गुरुवार को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कार्यालय में यूनियन का झंडा फहराया गया एवं शहीद बेदी पर शहीद मजदूरों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर यूनियन के सचिव रामजी साह ने कहा कि मजदूर 1886 में अपने हक एवं अधिकार को लेकर शिकागो शहर में लड़ाई लड़ी थी. इसमें कई मजदूर शहीद हुए थे. उस समय मजदूरों को बंधुआ मजदूर बना कर कार्य कराया जाता था. मजदूरों के आंदोलन से मजदूर वर्तमान समय में अपने हक एवं अधिकार को पाया है. राजमहल परियोजना में मजदूर के हक एवं अधिकार के लिए यूनियन हमेशा लड़ती रहती है. मजदूरों की आवाज को यूनियन हमेशा उठाने का कार्य किया है.
प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कई मजदूर हक व अधिकार से वंचित
परियोजना के अधीनस्थ प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कई मजदूर अपने हक एवं अधिकार से वंचित हो रहे हैं. इसके लिए यूनियन आंदोलन अवश्य करेगी एवं क्षेत्र के ग्रामीण, परियोजना कर्मी एवं रैय्यत की समस्याओं को भी जोरदार ढंग से उठाया जाएगा. इस दौरान यूनियन कार्यालय से ललमटिया सिदो-कान्हू चौक तक रैली निकालकर मजदूर को जागरूक किया गया. मौके पर रामस्वरूप, डॉक्टर राधेश्याम चौधरी,बाबूलाल किस्कू, राम सुंदर महतो, शंकर गुप्ता, सीताराम महतो, संझली मुर्मू, गुरु प्रसाद हाजरा, निहारिका कुमारी, अरुण कुमार, डोमन महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है