23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाेरसंडा में माइक्रो विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

बाल श्रम , बाल विवाह, बाल अधिकार पर भी डाला गया प्रकाश

डीएलएसए की ओर से शनिवार को सदर प्रखंड के गोरसंडा गांव में माइक्रो विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को कानूनी व सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. डालसा टीम ने गंदी बस्ती या सड़क पर रहने वाले बच्चों को नशे की लत छुड़ाने को लेकर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रोजेक्ट वात्सल्य पर प्रकाश डाला. मौके पर अधिकार मित्र नवीन कुमार, जायसवाल मांझी, अविनाश सिंहा आदि ने नशीले पदार्थ के सेवन से कैसे बच्चे पतन की ओर जाते हैं. नशा कैसे बच्चे के विकास में बाधा बनती हैं, यह नशीले पदार्थ कैसे परिवार के सुख एवं शांति को नष्ट कर देते हैं आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला. प्रोजेक्ट वात्सल्य के मुख्य उद्देश्य सड़क पर रहने वाले बच्चों की मैपिंग, प्रायोजन, फोस्टर योजनाओं के साथ जुड़ाव, रीनपास में इलाज एवं काउंसिलिंग, ऐसे बच्चों का सरकारी विद्यालयों में दाखिला (अधिमानत: सरकारी आवासीय विद्यालय में) व्यक्तिगत बाल देखभाल, योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने, ऐसे बच्चे का पुनर्वास पूरा होने तक उचित निगरानी करना शामिल है. इसके अलावा विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित कर विविध जानकारी दी गयी. इसके अलावा विधिक सहायता, बाल श्रम , बाल विवाह, बाल अधिकार आदि पर भी प्रकाश डाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel