23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल की महिला के साथ धोखा, शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

दिल्ली में मंदिर में विवाह, दुबई तक साथ रहा जीवन, फिर की दूसरी शादी

ठाकुरगंगटी प्रखंड के माल मंडरो गांव में एक महिला के साथ धोखाधड़ी व शारीरिक शोषण का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. नेपाल के काठमांडू जिले के मायतीदेवी शहर की रहने वाली 31 वर्षीय पीड़िता ने ठाकुरगंगटी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने कांड संख्या 31/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात दिल्ली के नोएडा में माल मंडरो गांव निवासी अलख कुमार (पिता-नरेश साह) से हुई थी. वह वहां ब्यूटीशियन का कार्य करती थी, जबकि अलख प्लेसमेंट एजेंसी में कार्यरत था. दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हो गए और वर्ष 2017 में दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया गया. शादी के बाद दोनों कुछ समय के लिए दुबई में भी साथ रहे और बाद में नेपाल स्थित पीड़िता के घर भी कई बार गये. वर्ष 2022 में अलख स्थायी रूप से अपने गांव माल मंडरो लौट आया. महिला का दावा है कि उसने अलख के लिए मोबाइल की दुकान खोलने हेतु आर्थिक मदद की, यहां तक कि 25 लाख रुपये भी दिये. पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह दुर्गा पूजा और छठ जैसे अवसरों पर पति के घर आती-जाती रही और लंबे समय तक ससुराल में भी रही. लेकिन जून 2024 में अलख ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दूसरी शादी कर ली. इसके बाद जब पीड़िता ने संपर्क करने की कोशिश की तो अलख का मोबाइल बंद मिला. अंततः हताश होकर महिला ठाकुरगंगटी थाना पहुंची और पति पर शारीरिक शोषण, धोखाधड़ी और जीवन से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. चूंकि उसका मोबाइल बंद है, इसलिए उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel