गोड्डा प्रखंड कार्यालय सभागार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड के कर्मी, पदाधिकारी ल मुखिया ने भाग लिया. बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों को उपरोक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड के वैसे अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में जिनकी जनसंख्या 500 से अधिक हो, उसमें अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या का 50 % से अधिक हो. उन्हें इस अभियान में शामिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2028-29 तक के कुल 05 वर्षों में 17 मंत्रालयों के 25 से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन सैचुरेशन मोड में किया जाना है. अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, कृषि पद्योलन आदि से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. इसके लिए इस प्रखंड अंतर्गत चयनित कुल 15 में सर्वे कार्य संपन्न करते हुए अविलंब प्रतिवेदन देने हेतु निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है