मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के धनकुढ़िया गांव में एक दबंग किसान द्वारा तीन सरकारी पुलियों को मिट्टी डालकर बंद कर देने से दर्जनों किसानों की खेती प्रभावित हो गयी थी. लगातार एक सप्ताह से हो रही बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया था, लेकिन जल निकासी के रास्ते बंद हो जाने से करीब 10 से 15 बीघा जमीन जलमग्न हो गयी थी. इससे किसान धान की रोपनी नहीं कर पा रहे थे. पीड़ित किसानों ने बताया कि उनके बार-बार कहने के बावजूद दबंग किसान ने पुलिया नहीं खोली, जिससे फसल बर्बाद होने की नौबत आ गयी. इन खेतों पर ही कई परिवारों का सालभर का भरण-पोषण निर्भर करता है. मामले की शिकायत किसानों ने मेहरमा सीओ मदन मोहली से की. इसके बाद समाचार प्रकाशित होने पर राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये. सीओ मदन मोहली और बलबड्डा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद तीनों पुलियों से मिट्टी हटायी गयी और जल निकासी बहाल की गयी. इस कार्रवाई से किसानों ने राहत की सांस ली और प्रशासन के प्रति आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है