मेहरमा बायपास से पिरोजपुर स्थित सिदो-कान्हू चौक होते हुए मेहरमा की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग अब सड़क कम और तालाब अधिक नजर आ रहा है. लगातार हो रही बारिश ने इस दो किलोमीटर लंबे मार्ग को खतरनाक बना दिया है. सड़क पर कुल 700 से अधिक गड्ढे हैं, जिनमें पानी भर जाने से दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है. गंगा बटेश्वर पंप नहर के समीप व सिद्धो-कान्हू चौक के पास बने बड़े-बड़े गड्ढों में ट्रक के पहिये फंसकर वाहन एक ओर झुक जाते हैं, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में भी इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल था, अब बरसात में हालत और बदतर हो गयी है.
डस्ट डालने से भी नहीं सुधरी हालत
सप्ताह भर पहले सत्संग भवन से मेहरमा तक कुछ गड्ढों में पत्थर की डस्ट डाली गयी थी, लेकिन भारी वाहनों की आवाजाही ने उसे भी उखाड़ दिया. सिदो-कान्हू चौक के समीप गड्ढे को भरा नहीं गया था, जो अब गहरे जलजमाव में बदल गया है. इस मार्ग से प्रतिदिन अधिकारियों का भी आवागमन होता है, फिर भी किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया. स्थानीय ग्रामीण मनोज कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, बबलू कुमार व संजय मंडल ने वरीय पदाधिकारियों से इस जर्जर मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है